दोस्तों पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है । इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं | अगर आप भी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा | लेकिन रजिस्ट्रेशन करने से पहले की योजना की पात्रता क्या है और अन्य शर्तें क्या है इसके बाद ही आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहिए |
ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा होने के बाद अगर आपका आवेदन स्वीकार जाता है तो आप अपने घर की छत पर सोलर प्लांट लगा पाएंगे और आपको सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी | इसके अलावा आपको हर महीने 300 यूनिट्स बिजली मुफ्त दी जाएगी | इस आर्टिकल में हम प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे सबसे पहले हम समझेंगे कि यह योजना आखिर है क्या इसके क्या-क्या लाभ है और इस स्कीम में भाग लेने के लिए कौन कौन से लोग पात्र हैं| आई शुरू करें !
क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
दोस्तों 21 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत की | लेकिन कुछ ही हफ्तों के बाद इस योजना का नाम बदलकर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना रख दिया गया और 13 फरवरी 2024 को योजना को आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया।
दोस्तों सूर्य घर योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत एक करोड़ गरीब परिवार के घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप सिस्टम इनस्टॉल करने का उद्देश्य रखा गया है | सोलर रूफटॉप सिस्टम लग जाने से हर महीने आने बाल बिजली के बल से छुटकारा मिलेगा और साथ ही साथ अतिरिक्त बिजली बनाने पर अतिरिक्त आय भी होगी। साथ ही साथ अंतरिम बजट में इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 300 यूनिट हर महीने मुफ्त में देने का ऐलान भी किया गया है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभ
दोस्तों गरीब परिवार बड़ी मुश्किल से भरण पोषण करते हैं | अन्य खर्च जैसे बिजली का बिल गैस सिलेंडर इत्यादि उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल देते हैं | सरकार अपनी तरफ से उनको तरह तरह के लाभ देती है लेकिन बहुत बार जरूरतमंद लोगों तक सहायता नहीं पहुंच पाती | ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया होने से अब पारदर्शिता काफी बढ़ गई है जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिलने लगा है। अगर प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभार्थी हैं तो आपको इस स्कीम से यह लाभ मिलेंगे :
हर महीने मुफ्त 300 यूनिट बिजली।
अतिरिक्त बिजली को बेचकर कमाने का मौका
केंद्र सरकार द्वारा 70 % प्रतिशत तक सब्सिडी |