केंद्र सरकार समय-समय पर देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती है. इसका मकसद लोगों को सशक्त और आत्मनिर्भर करना है| मोदी सरकार ने साल 2023 में नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए महिलाओं को क्षेत्र में बढ़ावा देना है. तो चलिए जानते हैं|
देश बदल रहा है,अब देश की महिलाओं के हाथों में बेलन-चिमटा नहीं बल्कि ड्रोन कैमरा का रिमोट नजर आएगा. यही नहीं, खेती के नए आयाम को सुरक्षित करने के लिए भी अब महिलाएं काम करेंगी|ड्रोन के इस्तेमाल में महिलाओं को आगे लाने के लिए और ग्रामीण महिलाओं को इसके जरिए रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम मोदी ने नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की है|इस योजना के तहत कई ग्रामीण महिलाएं ड्रोन दीदी बन कर बेहतर कमाई कर रही हैं और अपनी आजीविका चला रही हैं|
Drone Didi Yojana 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2023 में नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की थी. इसका मकसद साफ तौर पर ये था कि महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में सशक्त किया जाए|उन्हें कृषि के क्षेत्र के नए नई टेक्निक की ट्रेनिंग देनी है|ताकि महिलाएं किसी पर निर्भर न रहें|
नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव से संबंधित ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें महिलाओं को ड्रोन का इस्तेमाल करके अलग-अलग कृषि कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया है जैसे ड्रोन के जरिए फसलों की निगरानी, कीटनाशकों और उर्वरकों का छिड़काव और बीज बुआई आदि की ट्रेनिंग दी गई है|
प्रधानमंत्री ड्रोन दीदी योजना 2024-25 के बारे में जानकारी
योजना का नाम | PM Drone Didi Yojana |
शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
लाभार्थी | स्वयं सहायता समूह की महिलाएं |
उद्देश्य | किसानों को कृषि के उपयोग के लिए किराए पर ड्रोन उपलब्ध कराना |
श्रेणी | केंद्र सरकार योजना |
आवेदन प्रक्रिया | अभी उपलब्ध नहीं |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लांच होगी |
महिलाओं को दी जाती है ट्रेनिंग
नमो ड्रोन दीदी योजना के जरिए महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही महिलाओं को ड्रोन उड़ने के साथ-साथ उसकी टेक्निकल जानकारी भी दी जाती है|इस ट्रेनिंग में महिलाओं को ये भी बताया जाता है कि वे अपने फसलों को कीटनाशक से कैसे बचा सकती हैं. इसके साथ ही उर्वरकों का छिड़काव और बीज बुआई जैसी टेक्नीक भी सिखाई जाती है|
ट्रेनिंग के दौरान दिए जाएंगे 15 हजार
नमो ड्रोन दीदी योजना में ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस योजना के तहत महिलाओं को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही ट्रेनिंग के दौरान 15 हजार रुपए भी दिए जाएंगे|
Drone Didi Yojana का उद्देश्य
प्रधानमंत्री द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह ड्रोन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती में प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए ड्रोन उर्वरको और कीटनाशकों के छिड़काव की दक्षता में सुधार करने हेतु महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन प्रदान किए जाएंगे। इसके बाद किसान कृषि के इस्तेमाल के लिए स्वयं सहायता समूह से ड्रोन किराए पर ले सकेंगे। और अपनी खेती बेहतर तरीके से कर सकेंगे। इस योजना से न केवल स्वयं सहायता महिलाओं को ही लाभ मिलेगा बल्कि कृषि के इस्तेमाल में एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा सकेगा जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
PM Drone Didi Yojana 2024-25 के लाभ एवं विशेषताएं
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह ड्रोन योजना को शुरू किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से 15000 महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन प्रदान किए जाएंगे।
- स्वयं सहायता समूह को कृषि के इस्तेमाल के लिए किसानों को किराए के तौर पर ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा।
- यह योजना एसएचजी की महिलाओं को स्थाई व्यवसाय और जीविका सहायता प्रदान करेगी। जिससे उन्हें प्रतिवर्ष कम से कम 1,00,000 रुपए की अतिरिक्त आय हासिल हो सकेगी।
- केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन की खरीद के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन की लागत का 80 फ़ीसदी या अधिकतम 8 लाख रुपए तक प्रदान किए जाएंगे।
- इस योजना के तहत महिला ड्रोन पायलट को 15 दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
- Women Self Help Group Drone Scheme के अंतर्गत चुनी गई महिला ड्रोन पायलट को हर महीने 15,000 रुपए मानदेय दिया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से किसानों को किराए पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ड्रोन मिल सकेगा जिससे वह अपनी खेती कर सकेंगे।
- यह योजना किसानों को कृषि में एडवांस टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने में सहायता करेगी।
इसके लिए कौन कर सकता है आवेदन
अगर आप स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ी हुईं 18 साल या इससे ज्यादा उम्र की महिला हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकती है. इस योजना के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. आवेदक निम्न आर्थिक वर्ग से संबंधित होना चाहिए. आवेदन करने वाली महिलाएं कृषि गतिविधियों में शामिल होना चाहिए.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
पीएम ड्रोन दीदी योजना का लाभ स्वयं सहायता समूही की महिलाओं को ही दिया जाएगा|योजना के अंतर्गत चयनित महिला को 15 दिनों तक ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा|ड्रोन दीदी के रूप में जो महिला काम करेगी उन्हें 15,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी|ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण 10 से 15 गांवों का एक कलस्टर बनाकर महिलाओं को दिया जाएगा|योजना के माध्यम डीबीटी के जरिए महिलाओं के खाते में उनकी सैलरी ट्रांसफर की जाएगी|योजना का लाभ लेने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है|
- आधार कार्ड
- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्वयं सहायता ग्रुप का पहचान पत्र
ड्रोन दीदी योजना 2024-25 के तहत आवेदन कैसे करें?
जो भी इच्छुक महिलाएं स्वयं सहायता समूह ड्रोन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहती है तो उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि फिलहाल अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना को शुरू करने की मंजूरी दी गई है। अभी इस योजना को लागू नहीं किया गया है जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन दीदी योजना को लागू किया जाएगा। तो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने से संबंधित जानकारी भी सार्वजनिक कर दी जाएगी। तभी हम आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन से संबंधित जानकारी उपलब्ध करा सकेंगे।